Tuesday, February 13, 2018

अब स्कूलों में नहीं होगी जन्माष्टमी की छुट्टी, प्राइमरी व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का कैलेंडर जारी

बेसिक शिक्षा विभाग के राजकीय और मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी। जन्माष्टमी के अलावा चेटीचंद, शबेरात, जुमा अलविदा, पितृ अमावस्या, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस और विश्वकर्मा पूजा पर भी छुट्टी नहीं रहेगी।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने नया साल शुरू होने के करीब डेढ़ महीने बाद सोमवार को परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों का अवकाश कलैंडर जारी किया। 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक विद्यालयों का समय सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक रहेगा। 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूलें सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी।

2018 में स्कूलों में कुल 34 त्योहार और दिवसों पर अवकाश रहेगा।  ग्रीष्मवकाश 21 मई से 30 जून तक रहेगा। हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी, ललई छठ, अहोई अष्टमी का अवकाश केवल अध्यापिकाओं और बालिकाओं के लिए होगा।
15 अगस्त स्वाधीनता दिवस और 2 अक्टूबर गांधी जयंती को स्कूलों में केवल शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। सिन्हा ने मंडल और जिला स्तर पर रैलियों के बाद विद्यालय बंद करने पर नाराजगी जताते हुए उसे अनियमित मानते हुए संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।


सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा निरस्त हुई कुल छुट्टियां.....

1- महर्षि कश्यप एवं निषादराज गुहा जयंती
2- चेटीचन्द
3-
मोह0 हजरत अली जयंती
4-
चन्द्र शेखर जयंती
5-
परशुराम जयंती
6-
महाराणा प्रताप जयन्ती
7-
शब्बे बारात
8-
हजरत अली डे
9-
रमजान का अंतिम शुक्रवार
10-
जन्माष्टमी
11-
अनंत चतुर्दशी
12-
विश्वकर्मा पूजा
13-
अग्रसेन जयंती
14-
सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती
15-
ऊदा देवी शहीद दिवस
16-
गुरुतेग बहादुर जयंती




ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke