Friday, February 16, 2018

नियुक्ति की मांग कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज


सहायक अध्यापक के पदों पर काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद नियुक्ति पत्र न मिलने से नाराज गुरुवार को विधानभवन का घेराव करने जा रहे बीटीसी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। भगदड़ में कई अभ्यर्थी चोटिल हो गए, वहीं पुलिस आधा दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई।
बेसिक शिक्षा विभाग में 12,460 सहायक अध्यापक के पदों के सैकड़ों अभ्यर्थी गुरुवार को बीटीसी 12460 शिक्षक भर्ती संघ के बैनर तले जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष एकत्र हुए थे। दोपहर में अचानक अभ्यर्थियों ने विधानभवन कूच कर दिया और सड़क पर आ गए। पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें वहीं रोका तो अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। विधानभवन जाने पर अड़े अभ्यर्थियों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर जीपीओ में खदेड़ना शुरू कर दिया।
इस दौरान मची भगदड़ में कई अभ्यर्थी चोटिल हो गए। वहीं पुलिस ने मनोज सिंह, अभिषेक सिंह, प्रीति सिंह और सौरभ सिंह समेत करीब आधा दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे संगठन के अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा ने बताया कि बीटीसी टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए तत्कालीन सरकार ने 15 दिसंबर 2016 को बेसिक शिक्षा विभाग में 12460 सहायक अध्यापक की भर्ती का शासनादेश जारी किया था।
उन्होंने बताया कि 18 से 20 मार्च 2017 को काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न होने के बाद चयन सूची तैयार करने की प्रक्रिया भी पूरी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अभी तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नही दिया गया।
उन्होंने कहा कि इस संबन्ध में फरवरी 2018 में उच्च न्यायालय की डबल बेंच ने अपने आदेश में राज्य सरकार को भर्ती की चयन प्रक्रिया में बीटीसी 2013 बैच के लिए क्वालिटी पाइंट्स तय कर चार सप्ताह में चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लेने को कहा है लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई।

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इस तरह हटाया।

प्रदर्शन करते अभ्यर्थी

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke