Wednesday, January 3, 2018

3 जनवरी : घड़ी में समाई बैटरी

3 जनवरी
आज का दिन
हाथ में घड़ी पहनने का रिवाज बहुत पुराना है। पर उस समय मशीनी घड़ियां चलती थीं, जिन्हें चाबी देकर चलाया जाता था। इसके बाद ऑटोमेटिक घड़ियों का जमाना आया।
पर घड़ियों के क्षेत्र में क्रांति लाने का श्रेय स्विस घड़ी कंपनी हैमिल्टन वॉच कंपनी को जाता है। आज ही के दिन यानी 3 जनवरी 1957 को इस कंपनी ने हैमिल्टन इलेक्ट्रिक 500’  नामक घड़ी की घोषणा की।
यह दुनिया की पहली घड़ी थी, जो बैटरी से चलती थी। दस साल के शोध के बाद कंपनी को बैटरी से चलने वाली घड़ी बनाने में सफलता मिली थी। बैटरी से चलने वाली घड़ी के बनने से कलाई घड़ियों का वजन कम हो गया और उन्हें पहनना आरामदायक हो गया। 

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke