Wednesday, June 23, 2021

इतिहास के पन्नों में 23 जून



23 जून के इतिहास में कई घटनाएं दर्ज हैं. इन महत्‍वपूर्ण घटनाओं में एयर इंडिया के विमान हादसे में 329 यात्रियों का मारा जाना और संयज गांधी की विमान हादसे में मृत्‍यु . आज ही के दिन बैरन पियरे डी कुबर्टिन की पहल पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की पेरिस के सोरबोन में स्थापना हुई। इसके अलावा भी भारतीय एवं विश्व इतिहास में आज के दिन बहुत कुछ हुआ, आइए एक नजर डालते हैं आज के इतिहास पर.....

महत्त्वपूर्ण दिवस :- संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस

1761 - मराठा शासक पेशवा बालाजी बाजी राव का निधन।
1810 - बाम्बे के डंकन डॉक का निर्माण कार्य पूरा। 

1868 - क्रिस्‍टोफर एल शोल्‍स को टाइपराइटर के लिए पेटेंट मिला था.

1888 - अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकित होने वाले फ्रेडरिक डगलस पहले अफ्रिकी-अमेरिकी बने।
1894 - बैरन पियरे डी कुबर्टिन की पहल पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की पेरिस के सोरबोन में स्थापना हुई।
1901 - भारत के अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी का जन्म.
1912 में आज ही के दिन कंप्‍यूटर साइंस के बादशाह कहे जाने वाले क्रिप्‍टएनालिस्‍ट एलन ट्यूरिंग का जन्‍म हुआ था.
1930 -एक संघीय भारत और बर्मा के लंदन स्थित साइमन आयोग ने पृथक होने की सिफारिश की।
1953 - जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की कश्मीर में कैद के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
1956 - जमाल अब्दुल नासिर मिस्र के राष्ट्रपति चुने गए।
1960 में जापान और अमेरिका के बीच सुरक्षा समौझाता हुआ.
1964 में आज ही के दिन मशहूर अमेरिकी लेखन डेन ब्राउन का जन्‍म हुआ था. 
1980 में आज ही के दिन ‍विमान हादसे में नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य संजय गांधी की मृत्‍यु हो गई थी.
1983 पोप जॉन पॉल द्वितीय ने पोलैंड के स्वतंत्र मजदूर संघ आंदोलन 'सॉलिडैरिटी' के संस्थापक और नेता लेच वालेसा से निजी मुलाकात की थी. 1981 में पोलैंड में सामाजिक तनाव को देखते हुए मार्शल लॉ घोषित कर दिया गया था और उसके बाद से ही सॉलिडैरिटी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
1985 - एयर इंडिया का एक यात्री विमान आयरलैंड तट के करीब हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में विमान में सवार सभी 329 यात्रियों की मौत हो गई।
1992 न्यूयॉर्क के सबसे बड़े माफिया परिवार के मुखिया जॉन गोत्ती को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
1994 - 
  • संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने दक्षिण अफ़्रीका की सदस्यता को मंजूर किया
  • उत्तरी कोरिया द्वारा परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाये जाने की घोषणा।
1995 - आज ही वैज्ञानिक डा. जोनास साल्‍क ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
1996 - शेख हसीना वाजिद ने बंगलादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। 
2008 - 
  • प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने के लिए चयन समिति ने सिफ़ारिश की।
  • टायर बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी जेके टायर इंडिया लिमिटेड ने मेक्सिको की टायर कंपनी टोर्नल एवं उसकी सहायक कम्पनियों का 270 करोड़ डालर में अधिग्रहण किया। 
2012 - एस्टन ईटन ने अमेरिकी ओलंपिक परीक्षण में डेक्थलान में विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा।
2013 - अमेरिका के ग्रांड कैनयॉन की पहाड़ी को रस्सी पर सफलतापूर्वक चलकर पार करने वाले निक वाल्लेंडा पहले व्यक्ति बने।
2014 - गुजरात का रानी की वाव और हिमाचल का ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क विश्व धरोहर सूची शामिल हुआ।

2016 - ब्रिटेन के लोगों ने यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में वोट दिया। प्रस्ताव के पक्ष में 51.9 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि 48.1 ने इसका विरोध किया। 
2017- मोहम्मद बिन नायफ के बाद मोहम्मद बिन सलमान सउदी अरब के नए उत्तराधिकारी नियुक्त।

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke