यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की परीक्षाओं में बड़ा बदलाव करते हुए माइनस मार्किंग की व्यवस्था लागू की गई है। फिलहाल व्यायाम प्रशिक्षक तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के पदों की भर्ती में इसे लागू किया जाएगा। भविष्य में अधीनस्थ की सभी परीक्षाओं में इसे लागू करने की तैयारी है।
आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने बताया कि परीक्षा योजना को अनंतिम रूप से अभ्यर्थियों के लिए जारी कर दिया गया है। इसे सहमति के लिए शासन को भेजा गया है। सहमति मिलते ही इसे अंतिम मान लिया जाएगा।
694 पदों के लिए अब तक 1.5 लाख रजिस्ट्रेशन
दोनों भर्तियों के 694 पदों के लिए शनिवार तक करीब 1.5 लाख रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं। करीब एक लाख अभ्यर्थियों ने फीस भी जमा कर दी है। 19 अप्रैल तक शुल्क जमाकर 23 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है।
परीक्षा एक ही पाली में, 200 सवाल पूछे जांएगे
अब एक ही पाली में परीक्षा होगी। पेपर दो घंटे का होगा। परीक्षा में 200 सवाल आएंगे। हर सवाल 2 नंबर का होगा। यानी लिखित परीक्षा 400 नंबर की होगी।
694 पदों के लिए अब तक 1.5 लाख रजिस्ट्रेशन
दोनों भर्तियों के 694 पदों के लिए शनिवार तक करीब 1.5 लाख रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं। करीब एक लाख अभ्यर्थियों ने फीस भी जमा कर दी है। 19 अप्रैल तक शुल्क जमाकर 23 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है।
परीक्षा एक ही पाली में, 200 सवाल पूछे जांएगे
अब एक ही पाली में परीक्षा होगी। पेपर दो घंटे का होगा। परीक्षा में 200 सवाल आएंगे। हर सवाल 2 नंबर का होगा। यानी लिखित परीक्षा 400 नंबर की होगी।
दो सवाल गलत तो एक सही जवाब का अंक कटेगा
सीबी पालीवाल ने बताया कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग 50 फीसदी होगी। मतलब, दो प्रश्न गलत होने पर एक सही जवाब का अंक काटा जाएगा। अनंतिम परीक्षा योजना को आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in अपलोड कर दिया गया है।चार भाग में होगा पेपर
भाग एक- सामान्य बुद्धि परीक्षण
भाग दो-सामान्य ज्ञान
भाग तीन- सामान्य विज्ञान व अंक गणित
भाग चार- सामान्य हिंदी होगी (हर भाग में 50-50 सवाल पूछे जाएंगे)
ऐसे होगी निगेटिव मार्किंग
दो सवाल गलत तो एक सही जवाब का अंक कटेगा। सीबी पालीवाल ने बताया कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग 50 फीसदी होगी। मतलब, दो प्रश्न गलत होने पर एक सही जवाब का अंक काटा जाएगा। अंतिम परीक्षा योजना को आयोग की वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।