Thursday, March 1, 2018

कक्षा 4 व 7 के बच्चों की हुई समान दक्षता परीक्षा


चं

चंदौली। डायट पर बुधवार को परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 4 और 7 के बच्चों में ज्ञान बोध का सही आंकलन के लिए बुधवार को समान दक्षता की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गयी। इस मौके पर 158 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान डायट प्राचार्य और खण्ड शिक्षा अधिकारी परीक्षा भवन का अवलोकन करते रहे। इस बावत डायट प्राचार्य डा. पारसनाथ ने बताया कि बच्चों के दक्षता की जानकारी के लिए यह परीक्षा का आयोजन किया गया है। जनपद के समस्त विकास खण्डों के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 4 और 7 में अध्ययनरत बच्चों के ज्ञान आंकलन के लिए जिलाधिकारी द्वारा यह समान दक्षता की परीक्षा का आयोजन किया गया है। इस दौरान प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागीयों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें जिला स्तरीय परीक्षा में प्रतिभाग कराया जायेगा। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी केके सिंह ने बताया कि सकलडीहा विकास खण्ड में परिषदीय 108 प्राथमिक और जूनियर 50 विद्यालय हैं। प्रत्येक विद्यालयों से कक्षा 4 और 7 से एक-एक बच्चों को इस परीक्षा में शामिल कराया गया है। इस मौके पर एबीआरसी रामाश्रय उपाध्याय, जयनारायण यादव, अमिताभ सिंह, विरेन्द्र प्रताप, चन्द्रशेखर आजाद, डा. देवेन्द्र प्रताप यादव, जेपी रावत, शाह आताब अहमद, आदित्य सिंह, हिमांशू पाण्डेय, धीरज शाह, कसीमुद्दीन, अशोक सिंह, चन्द्रधर दीक्षित सहित अन्य रहे।
परीक्षा के दौरान डायट प्राचार्य करते निरीक्षण।

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke