अंतरिक्ष में बने दुनिया के पहले देश असगार्दिया का मुखिया
ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में चुन लिया गया। इस देश के पहले प्रमुख बनने का
सौभाग्य रूसी वैज्ञानिक, अरबपति और समाज सेवी इगोर आशुर्बेली को मिला है।
इगोर के शपथग्रहण समारोह में दुनिया के कई देशों के राजनयिक, शोधकर्ता, इंजीनियर और विधि विशेषज्ञों ने हिस्सा
लिया।
इगोर ने अपने वियना के हॉफबर्ग पैलेस में हुए शपथग्रहण समारोह में
सोमवार को अपने देश के लिए अगले 25 साल में हासिल करने वाले लक्ष्य निर्धारित कर
दिए। उन्होंने कहा कि उनका देश धरती की निचली कक्षा में पूरी तरह से बसने योग्य
स्पेस स्टेशन बनाएगा। इसके साथ ही चंद्रमा पर स्थायी ठिकाने का भी निर्माण करेगा।
इगोर ने कहा कि हमने एक देश की सभी शाखाएं स्थापित कर ली हैं। अब
मैं असगार्दिया के जन्म की घोषणा कर सकता हूं। असगार्दिया का नाम नॉर्वे में
प्रचलित पौराणिक कथाओं में बताए गए आसमान में बसे शहर असगार्द के नाम पर रखा गया
है। पौराणिक कहानी में इस देश को देवताओं का घर बताया गया है। इसकी स्थापना इगोर
और कई अन्य अंतरिक्ष विशेषज्ञों ने अक्तूबर 2016 में की थी। इसका मकसद धरती के बाहर एक ऐसे आजाद
देश की स्थापना करना था, जिसमें लोग बिना जाति, धर्म, स्थान, उम्र, लिंगभेद और देश के भेदभाव के रह सकें।
अंतरराष्ट्रीय बाहरी अंतरिक्ष ट्रीटी
के मुताबिक सरकारें अंतरिक्ष में होने वाली गतिविधियों के निरीक्षण और उसके लिए
अनुमति देने के लिए जिम्मेदार होंगी। इसमें व्यावसायिक और गैर लाभकारी संस्थाओं की
अंतरिक्ष गतिविधियां भी शामिल होंगी। असगार्दिया के संस्थापकों को उम्मीद है कि
उन्हें यहां धरती की तरह लगाए जाने वाले सख्त प्रतिबंधों का पालन नहीं करना होगा।
इगोर ने कहा कि बाहरी अंतरिक्ष में किसी भी तरह की खोज इनसान का अधिकार है और यह
अधिकार धरती के किसी देश के नियंत्रण में नहीं होना चाहिए। इगोर यूनेस्को कमिशन ऑन
स्पेस साइंस के अध्यक्ष भी हैं।
हर एक
बात बेहद खास
·
असगार्दिया 1 सैटेलाइट दिसंबर 2017 में लांच की गई
·
असगार्दिया का अपना संविधान, झंडा और राष्ट्रगान है
·
यह अपने केंद्रीय बैंक की स्थापना और सोलर नाम की
क्रिप्टोकरेंसी बना लेगा
·
जल्द ही यह यूनाइटेड नेशन्स में सदस्यता के लिए आवेदन
करेगा
·
दुनियाभर से लोगों को इस देश की सदस्या के लिए
आमंत्रित किया गया है
·
अभी दो लाख लोगों ने ऑनलाइन नागरिकता के लिए दिलचस्पी
दिखाई है
·
असगार्दिया ने हाल ही में संसदीय चुनाव संपन्न कराए
हैं, जिसमें 140 सदस्य चुने गए हैं
·
असगार्दिया का अपना मूलभूत ढांचा होगा, जो धरती से अलग होगा
·
असगार्दियन के पास हाथ में रखने वाले उपकरण होंगे, जिनमें उनका पासपोर्ट,
क्रेडिटकार्ड और अन्य दस्तावेज होंगे