Tuesday, June 27, 2017

विद्यालयों में गुणवत्ता संब‌र्द्धन का ब्योरा तलब


परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने की जिम्मेदारी ओढ़े ब्लाक संसाधन केंद्रों के एबीआरसी गुणवत्ता सुधारने के बजाय पूरे साल बीआरसी पर बैठ कर बाबूगीरी ही करते रहे। अब राज्य परियोजना ने गुणवत्ता संब‌र्द्धन गतिविधियों का ब्योरा ही तलब कर लिया है। परियोजना की समीक्षा बैठक में जिला समन्वयक को जनपद के दो उत्कृष्ट विद्यालयों का प्रस्तुतिकरण भी करना होगा।
विद्यालयों के शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए सर्व शिक्षा अभियान में जिला समन्वयक प्रशिक्षण का पद है। ब्लाक संसाधन केंद्रों पर अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन व भाषा के विषय विशेषज्ञ एबीआरसी कार्यरत हैं। गुणवत्ता संब‌र्द्धन की स्थिति यह है कि जिला समन्वयक का पद काफी समय से खाली है। एबीआरसी ने विद्यालयों में आदर्श पाठ से गुणवत्ता बढ़ाने के बजाय ज्यादा समय निरीक्षण व बाबूगीरी में बिताया। राज्य परियोजना कार्यालय की अपर निदेशक राजकुमारी वर्मा ने गुणवत्ता संब‌र्द्धन गतिविधियों की रिपोर्ट मांगी है। छह जुलाई को डीसी प्रशिक्षण की होने वाली बैठक में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो विद्यालयों का प्रस्तुतिकरण भी प्रभारी जिला समन्वयक को करना होगा। प्रभारी डीसी डा. गंगेश शुक्ला का कहना है कि कई स्कूलों ने गुणवत्ता स्तर पर अच्छा कार्य किया है। उनकी रिपोर्ट भेजी जाएगी।


ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke