Tuesday, June 27, 2017

दिव्यांग बच्चों के शिक्षकों का मानदेय बढ़ा


फर्रुखाबाद : दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने वाले इंटीनरेंट व रिसोर्स शिक्षकों का मानदेय बढ़ा दिया गया है। इससे इन बच्चों की पढ़ाई में सुधार की संभावना है। जनपद मुख्यालय पर दो आवासीय शिविरों में पढ़ाई के साथ ही इंटीनरेंट टीचर विद्यालयों में भ्रमण कर कक्षाएं लगाएंगे।
विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता वाले बच्चों को पढ़ाने वाले विशेष शिक्षक मानदेय बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे थे। अब इन अध्यापकों को 14500 रुपये माह मानदेय मिलेगा। अपर परियोजना निदेशक के इस संबंध में निर्देश आ गए। शिक्षण कार्य करने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक अध्यापक संविदा पर कार्यरत हैं। प्रतिवर्ष इनकी संविदा का नवीनीकरण किया जाता है। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश वर्मा ने बताया कि 2016-17 में इन शिक्षकों को 13 हजार दो सौ रुपये माह मानदेय दिया गया था। मानदेय में वृद्धि कम है, फिर भी पढ़ाई और सुधर सकेगी। हाउस होल्ड सर्वे में चिन्हित किए गए सभी दिव्यांग बच्चे स्कूली शिक्षा पा रहे हैं। कोई भी दिव्यांग बच्चा सर्वे में आउट आफ स्कूल नहीं पाया गया।


ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke