Dinesha Chandra Gupta
6 दिसम्बर 1911 – 7 जुलाई 1931
दिनेश
चन्द्र गुप्त भारत के क्रान्तिकारी थे जिन्होने भारत पर
ब्रितानी उपनिवेश के विरुद्ध संघर्ष किया। दिनेश गुप्त का जन्म बंगाल के मुंशीगंज जिले के जोशोलांग
गाँव में हुआ था जो अब बांग्लादेश में है। 8 दिसम्बर 1930 को यूरोपियन वेश में तीन युवा
क्रांतिकारी दिनेश चन्द्र गुप्त, विनय बसु और बादल गुप्ता
कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग में प्रवेश कर गए थे और जेलों में भारतीय कैदियों के
साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले इन्स्पेक्टर जनरल ऑफ़ प्रिजन एन.एस. सिम्पसन को मार
गिराया था । उस समय कोलकाता में स्थित राइटर्स बिल्डिंग सत्ता का केंद्र होने के
कारण सभी अंग्रेज अफसर वहीं बैठते थे। तीनों ने अंग्रेजों का रूप धारण किया था और
राइटर्स बिल्डिंग के अंदर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी जिसमें सिम्पसन मारा गया था |
बिल्डिंग से निकलने के लिए भागे तभी वहां पर उपस्थित सुरक्षा कर्मियों ने उन तीनों को घेर लिया। पकड़े जाने पर बादल ने पोटाशियम साइनाइड खा लिया था और उसकी मौत हो गई। विनय और दिनेश ने खुद को गोली मार ली थी । विनय की कुछ दिनों बाद मौत हो गयी थी लेकिन दिनेश बच गया था और उसे फांसी की सजा दे दी गई थी । वह तारीख 7 जुलाई 1931 थी। कोलकाता में आज भी रायटर्स बिल्डिंग मौजूद है जो उस दिन की याद ताजी करता है ।