Friday, July 2, 2021

इतिहास के पन्नों में 2 जुलाई



देश और दुनिया के इतिहास में 2 जुलाई कई कारणों सेखास है. आज ही के दिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. आज ही के दिन क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस को गिरफ्तार कर कलकत्ता भेजा गया। इसके अलावा भी भारतीय एवं विश्व इतिहास में आज के दिन बहुत कुछ हुआ, आइए एक नजर डालते हैं आज के इतिहास पर......

महत्त्वपूर्ण दिवस :-

1306अलाउद्दीन ख़िलजी ने सिवाणा पर जब 2 जुलाई, 1306 में आक्रमण किया.
1698 - थॉमस सावेरी ने भाप इंजन का पेटेंट कराया।
1757 - मोहम्मद बेग ने नवाब सिराजुद्दौला का कत्ल किया।
1777 अमेरिका के वोरमोंट शहर में दास प्रथा की समाप्ति ​हुई।
1781मैसूर के सुल्तान हैदर अली और अंग्रेज सेना में पोर्टो नोवो (अब परांगीपेट्टई) का युद्ध हुआ।
1897 - इतालवी वैज्ञानिक गुगलेल्मो मारकोनी को लंदन में रेडियो का पेटेंट मिला।
1916 - भारतीय प्राणी विज्ञान सर्वेक्षण विभाग की स्थापना।
1940 - क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस को गिरफ्तार कर कलकत्ता भेजा गया।
1962 पहला वॉलमार्ट स्टोर ( Walmart store)कारोबार के लिए रोजर, अर्कंसास में खोला गया।
1972 - प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए।
1976वियतनाम गणराज्य का अंत हुआ। साम्यवादी उत्तरी वियतनाम ने समाजवादी वियतनाम गणराज्य के साथ जुड़ने की घोषणा की।
1983 - मद्रास के निकट कलपक्कम में परमाणु संयंत्र की पहली ईकाई ने काम करना प्रारंभ किया।
1985आंद्रेई ग्रोमिको सोवियत संघ के राष्ट्रपति निर्वाचित
1990 - सउदी अरब में मक्का से मीना की ओर जाने वाली सुरंग में भगदड़ मचने से 1,426 हज यात्रियों की मौत हो गई थी.
2001 - फास्ट एंड फ्यूरियस सीरिज की पहली फिल्म रिलीज हुई थी.
2002 - स्टीव फोसेट गुब्बारे के जरिए दुनिया का भ्रमण करने वाले पहले व्यक्ति बने।
2004छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन को युनेस्को की विश्व धरोहर समिति द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया.
2004भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जकार्ता में आपसी बातचीत की.
2006इंग्लैंड फ़ुटबाल टीम के कप्तान डेविड बेखम ने अपना पद छोड़ा
2010- कांगो में टैंकर ट्रक विस्फोट में 230 लोगों की मौत
2012- स्पेन ने इटली को 4-0 से हराकर यूरो कप फुटबॉल 2012 जीत लिया और लगातार तीन बड़े खिताब जीतने वाला पहला देश बना।
2015- फिलीपींस में यात्रियों से भरी नौका डूबने से 62 लोगों की मौत