बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 12 मार्च को प्रस्तावित लिखित परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना प्रवेशपत्र 26 फरवरी से www.upbasicedubord.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाणपत्र या प्रशिक्षण योग्यता के अंतिम सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति या उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा/केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र में से किसी एक प्रमाणपत्र को अनिवार्य रूप से लाना होगा।
परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन में अंकित आधार कार्ड की मूल प्रति भी लाना होगा। इन दस्तावेजों की अनुपस्थिति में परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं मिलेगी। शिक्षक भर्ती के लिए प्रवेश में पहली बार होने जा रही लिखित परीक्षा के लिए 124938 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
इनमें से 4092 के ऑनलाइन आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं। इस प्रकार 120846 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।