Tuesday, June 27, 2017

अब शिक्षकों का बनेगा ई-सर्विस बुक


वाराणसी : परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों का ई-सर्विस बुक बनाने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में मानव संसाधन केंद्र की ओर से शिक्षकों का रिकार्ड डिजिटल करने के लिए मानव संपदा नामक एक फार्म 30 जून तक भरने का निर्देश दिया गया है ताकि अलग-अलग इंप्लाइ कोड जेनरेट कर उन्हें पासवर्ड व लागिन उपलब्ध कराया जा सके। इसके पीछे व्यवस्थाएं ऑनलाइन करना बताया जा रहा है। मानव संपदा के तहत शिक्षकों व कर्मचारियों से 62 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। इसमें शिक्षकों के नाम, पद, पता, नियुक्त स्कूल का नाम, ज्वाइनिंग तिथि, शैक्षिक योग्यता, आधार नंबर, खाता संख्या, पैन, ई-मेल, परिवार के विवरण सहित अन्य विवरण शामिल हैं। इसे संबंधित कर्मचारियों व शिक्षकों के आधार नंबर से लिंक कर वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसके बाद शिक्षकों व कर्मचारियों की अलग-अलग यूनिक आइ-डी बनाई जाएगी। ताकि जरूरत पड़ने पर सर्च किया जा सके कि कब-कब व किन-किन स्थानों पर तैनात थे। भविष्य में अध्यापकों का वेतन, पीएफ, अवकाश की स्थिति सहित अन्य विवरण भी ऑनलाइन कर दिए जाएंगे ताकि उन्हें कोई भी जानकारी के लिए दफ्तरों का चक्कर न काटना पड़े।
आधी अधूरी दे रहे सूचना
दूसरी ओर शिक्षक मानक संपदा के तहत आधी-अधूरी सूचना दे रहे हैं। कई शिक्षकों ने सभी 62 बिंदुओं पर जानकारी नहीं दी है। इसके तहत शिक्षकों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो पा रहा है।
''मानक संपदा का फार्म सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से भरने का निर्देश दिया गया है। 30 जून तक फार्म न भरने वाले अध्यापकों का वेतन रोक दिया जाएगा। इस संबंध में पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
-जयकरन यादव

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke