Sunday, February 18, 2018

स्कूलों में फल वितरण के प्रश्न पर मंत्री अनुपमा जायसवाल उलझीं


स्कूलों में बच्चों को फल वितरण के प्रश्न पर विभागीय मंत्री अनुपमा जायसवाल उलझ गईं। यह प्रश्न सपा के आनंद भदौरिया ने पूछा था। मंत्री ने बताया कि मिड-डे-मील योजना के तहत ही सप्ताह में एक दिन फलों का
वितरण होता है। इस पर सपा सदस्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में कहीं फल वितरित नहीं हो रहे हैं। शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने फल वितरण का बजट कितना जारी हुआ है इसकी सूचना दे दी जाए। इस पर नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा ने स्थिति संभाली।