Monday, February 26, 2018

रजिस्टर पर कवर नहीं तो उतरवाए शिक्षक के कपड़े, खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्रों के सामने किया शिक्षक को अपमानित

प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने गए बिलासपुर के खंड शिक्षाधिकारी पर शिक्षक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि उन्होंने न सिर्फ शिक्षक के कपड़े उतरवाए, बल्कि शौचालय होने के बाद भी स्कूल परिसर में लघुशंका भी की। यही नहीं इसके बाद हाथ धोने के लिए पानी डालने को भी शिक्षक को ही मजबूर किया।
शिक्षक की सिर्फ इतनी गलती थी कि उसने विद्यालय के दो रजिस्टरों पर कवर नहीं चढ़ाया था। वहीं, यह मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

मामला बिलासपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मिलक माफी का है। यहां शनिवार दोपहर 12:50 बजे खंड शिक्षाधिकारी नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और संकुल प्रभारी मुबारकपुर विजय शर्मा स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले अभिलेख चेक किए। इस दौरान सिर्फ दो रजिस्टरों पर कवर नहीं था।

आरोप है कि एकाएक खंड शिक्षाधिकारी भड़क गए और आरोप है कि उन्होंने पहले तो सहायक अध्यापक अमित कुमार त्यागी की जैकेट उतरवाई। इसके बाद बच्चों के सामने ही पैैंट और शर्ट भी उतरवा दी। शिक्षक ने आपत्ति जताई, लेकिन खंड शिक्षाधिकारी यहीं नहीं रुके। संकुल प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि यह शिक्षक गरीब है। इसे बीस रुपये दे दो, ताकि रजिस्टरों पर कवर चढ़ाया जा सके।

शिक्षक को गलती का एहसास हुआ और उसने माफी मांगी, लेकिन इसके बाद भी खंड शिक्षाधिकारी ने एक न सुनी। इसके बाद खंड शिक्षाधिकारी ने शौचालय होने के बाद भी स्कूल परिसर में ही लघुशंका भी की। शिक्षक को अपमानित करते हुए बैग उसके हाथों में थमा दिया और हाथ धोने के लिए पानी डालने को कहा। मजबूर शिक्षक ने खंड शिक्षाधिकारी के हाथ धुलवाए। स्कूली बच्चों के सामने हुई इस घटना के बाद से शिक्षक अवसाद में है। इसको लेकर शिक्षक ने जिलाधिकारी के नाम तीन पेज का पत्र लिखा है, जिसमें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है।

इस बाबत जब जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने काल ही रिसीव नहीं की। उधर, मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने बीएसए और एक अन्य अधिकारी को पूरे मामले की जांच सौंप दी है। दोनों अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह विद्यालय जाएं और जांच कर तत्काल रिपोर्ट दें।



ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke