Tuesday, February 20, 2018

नवाचारों के प्रचार-प्रसार का शिक्षा में विशेष महत्व : अनुपमा जायसवाल

शैक्षिक मेला ‘‘उद्भवमें शैक्षिक नवाचार सांस्कृतिक महोत्सव

लखनऊ : नवाचारों के प्रचार-प्रसार में शिक्षा का विशेष महत्व है। यह बात सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित शैक्षिक मेला ‘‘उद्भव-2018’ का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कही। इस दौरान शैक्षिक नवाचार सांस्कृतिक महोत्सव के अन्तर्गत व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि ने डायट लखनऊ के ‘‘स्कूल चलो अभियानतथा टीईटी परीक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छह से 14 वर्ष के प्रत्येक बच्चे की नि:शुल्क शिक्षा जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज एवं विकसित देश रूपी श्रंखला में लखनऊ डायट एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में उभरा है। विशिष्ट अतिथि राज्य शैशिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के निदेशक डा. सव्रेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने डायट द्वारा शिक्षा जगत के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि योग, कला, क्राफ्ट आदि को पाठय़क्रम से जोड़ा जाए ताकि पठन-पांन में सजीवता एवं जीवन्तता सके। उन्होंने विद्यालयों में खेल की नियमित व्यवस्था पर प्रकाश डाला, साथ ही यह भी कहा कि लड़कियों के लिए भी समान रूप से खेलने के अवसर उपलब्ध कराए जाने चाहिए। इस दौरान उन्होंने शिक्षा में नवाचार के अन्तर्गत शिक्षकों को परंपरागत शिक्षण से आगे बढ़कर नवीन उपक्रमों जैसे कम्प्यूटर, स्मार्ट क्लास, प्रोजेक्टर आदि का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। मण्डलायुक्त अनिल गर्ग ने शैक्षिक मेले की सराहना की तथा प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह प्रदान कर 29 प्राथमिक शिक्षकों डायट के तीन वरिष्ठ प्रवक्ताओं को सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा दीवार पत्रिका का उद्घाटन किया तथा शैक्षिक नवाचार में विभिन्न ब्लाकों जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के स्टालों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने योगा कक्ष का निरीक्षण किया तथा सभा कक्ष में डाकूमेन्ट्री फिल्म के प्रदर्शन का आनन्द लिया। इस कार्यक्रम में डायट के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न नवाचारों शैक्षिक क्रिया-कलापों का विशेष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मेले का मुख्य आकर्षण नवाचारों से संबंधित पत्रिका ‘‘अभिनवका विमोचन भी किया गया। मेले में डीएलएड बीटीसी के प्रशिक्षणार्थियों ने रोचक जागरूकता प्रदान करने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में डायट, लखनऊ के प्राचार्य डा. पवन सचान ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा रूपी सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।