Wednesday, June 28, 2017

शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने की मांग


जौनपुर। जिले के अंदर होने वाले समायोजन व स्थानांतरण को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। इस दौरान बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के सचिव को संबोधित पांच सूत्री पत्रक साैंपा।
जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने बताया कि स्थानांतरण व समायोजन में कई बातों का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में स्थानांतरण व समायोजन में यदि प्रधानाचार्य का पद रिक्त रखकर शिक्षकों का समायोजन किया जा रहा है। सहायक अध्यापक से कार्यवाहक प्रधानाध्यापक का कार्य नहीं लेने और समायोजन से पहले पदोन्नति कर शिक्षकों को प्राथमिक अध्यापक पद पर नियुक्त करने, जो वरिष्ठ शिक्षक स्वयं स्थानांतरण चाहते हैं। उनका स्थानांतरण पहले करने, विधवा, विकलांग एवं गंभीर रोग से पीड़ित शिक्षकों का प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरण व समायोजन करने, जन शक्ति निर्धारण के निर्धारण के लिए 30 सितंबर को छात्रा संख्या को आधार बनाने की मांग की गई है। पत्रक देने वालों में वीरेंद्र प्रताप सिंह, लालसाहब यादव, रामदुलार यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, संतोष सिंह, सुनील यादव, प्रभात मिश्रा, मनोज यादव व उमाशंकर यादव आदि उपस्थित रहे।


ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke