Wednesday, June 21, 2017

काली पट्टी बांध शिक्षणेत्तर कर्मियों ने दिया धरना


बहराइच : मंगलवार को कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर उप्र प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने काली पट्टी बांधकर धरना दिया।

जिलाध्यक्ष अनोखी लाल भास्कर ने कहा कि सरकार व विभाग की अनदेखी के चलते मृतक आश्रित बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत चर्तुथ श्रेणी कर्मचारियों की योग्यता का अपमान हो रहा है। उन्होंने कहा कि शासन ने अभी तक संघ के मांग पत्र पर प्रोन्नत का कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं की तो संघ आंदोलन को मजबूर होगा। जिलामंत्री विकास सैनी ने कहा कि सीएम योगी अफसरों को जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दे रहे हैं, लेकिन अफसर सीएम के आदेश को दबा रहे हैं। जिला सचिव लव कुश शुक्ला ने कहा कि संगठन मजबूत हो रहा है। सरकार को जवाब देना होगा। कर्मियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार को सौंपा। धरने में जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र श्रीवास्तव, सतीश पटेल, अजय कुमार, योगेश कुमार, संजय कुमार, प्रमोद ¨सह, सलमान बेग, अंकुर श्रीवास्तव, मोहित मिश्रा, प्रदीप कुमार, पूर्णिमा मौर्या, संतोष वाल्मीकि जितेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। 

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke